Friday, Apr 19 2024 | Time 16:58 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


अजमेर में रेजिडेंट चिकित्सकों ने दूसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन किया

अजमेर 29 दिसम्बर (वार्ता) राजस्थान के अजमेर स्थित संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू चिकितसालय के रेजिडेंट चिकित्सकों ने आज दूसरे दिन भी शांतिपूर्वक चल रहे आन्दोलन में दिल्ली पुलिस की ज्यादती के विरोध में धरना प्रदर्शन किया ।
जेएलएन के बाहर समर्थन में रेजिडेंट ने ओपीडी से लेकर अन्य दैनिन्दनी चिकित्सकीय कार्यों का बहिष्कार कर अपना विरोध दर्ज कराया। जिलाध्यक्ष डा. अभिषेक बेंदा ने कहा कि नीट पीजी काउंसलिंग में हो रही देरी के विरोध में दिल्ली में शांतिपूर्ण आन्दोलन चलाया जा रहा है , जहां दिल्ली पुलिस ने बर्बरता पूर्ण व्यवहार कर आन्दोलन को कुचलने का काम किया जिसक पूरे देश में विरोध किया जा रहा है। अजमेर में भी समर्थन में आज दो घंटे का कार्य बहिष्कार कर विरोध जताया गया।
इसके चलते मरीजों को खासघ परेशानी का भी सामना करना पड़ा।
उल्लेखनीय है कि अजमेर में रेजिडेंट ने बीते कल भी काली पट्टी बांध कर विरोध किया था और अस्पताल इमरजेंसी से बजरंग चौराहे स्थित विजयस्तम्भ तक कैंडल मार्च निकाला था।
अनुराग रामसिंह
वार्ता
image