Wednesday, Apr 24 2024 | Time 17:01 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


सभी को पूरी तरह सावधान होकर कोविड से करना चाहिए बचाव-गहलोत

जयपुर 31 दिसंबर (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की ओमिक्रोन के मामलों पर जाहिर की गई चिंता का जिक्र करते हुए कहा है कि अब हम सभी को पूरी तरह सावधान होकर कोविड से बचाव करना चाहिए।
श्री गहलोत ने आज कहा कि डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने ओमिक्रोन के मामलों पर चिंता जाहिर कर कहा है कि दुनिया में ओमिक्रोन के मामलों की सुनामी आ सकती है। दिल्ली, मुंबई, जयपुर समेत तमाम बड़े नगरों में कोविड के तेजी से बढ़ते मामले भी इसी ओर इशारा करते हैं। अब हम सभी को पूरी तरह सावधान होकर कोविड से बचाव करना चाहिए।
उन्होंने सभी से अपील की कि वैक्सीन अवश्य लगवा लें। साथ ही, मास्क एवं सोशल डिस्टैसिंग के कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें। उन्होंने कहा कि यदि सब सहयोग करेंगे तो कोविड के मामले बढ़ने से रोके जा सकेंगे एवं सरकार को सख्ती नहीं करनी पड़ेगी।
जोरा
वार्ता
image