Friday, Mar 29 2024 | Time 03:20 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


पंडित खुशीलाल शर्मा आयुर्वेद महाविद्यालय भोपाल बनी आयु-चैम्पियन

जयपुर 02 जनवरी (वार्ता) राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, मानद विश्वविधालय (डिनोवो) द्वारा आयुर्वेद दिवस एवम आज़ादी के अमृतमहोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की क्विज स्पर्धा में पंडित खुशीलाल शर्मा आयुर्वेद महाविद्यालय भोपाल आयु-चैम्पियन बनी।
इस स्पर्धा में गवर्नमेंट आयुर्वेद कॉलेज तिरुवनंतपुरम उपविजेता रही। स्पर्धा म देश से 60 आयुर्वेद संस्थानों ने भाग लिया। क्षेत्रीय स्तर की स्पर्धा में पश्चिम क्षेत्र से पंडित खुशीलाल शर्मा आयुर्वेद कॉलेज भोपाल की टीम डॉ अटल सिंह कुशवाह एवम डॉ सत्य संतोष साहू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दक्षिण क्षेत्र से गवर्नमेंट आयुर्वेद कॉलेज तिरवंतपुरम की टीम डॉ रेवति के आर, एवम डॉ मरगतवल्ली पी, ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पूर्व क्षेत्र से केट्स आयुर्वेदिक कॉलेज एंड हॉस्पिटल अंकुशपुर, ओडिशा की टीम डॉ शत्रुघ्न बेहरा एवम डॉ बिरूपक्षय शाहू विजेता रही। उत्तर क्षेत्र से आयुर्वेद एवम यूनानी तिब्बिया कॉलेज, नई दिल्ली की टीम डॉ नैना जोशी एवम डॉ निशा गर्ग प्रथम रही।
स्पर्धा के अंतिम राउंड में पंडित खुशीलाल शर्मा आयुर्वेद कॉलेज भोपाल की टीम डॉ अटल सिंह कुशवाह एवम डॉ सत्य संतोष साहू ने स्पर्धा में पहला स्थान प्राप्त करके आयुचैम्पियन का शीर्षक अपने नाम हासिल किया। गवर्नमेंट आयुर्वेद कॉलेज तिरवंतपुरम की टीम डॉ रेवति के आर, एवम डॉ मरगतवल्ली पी, द्वितीय स्थान प्राप्त करके उपविजेता रही। राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, जयपुर मानद विश्वविद्यालय (डिनोवो) के कुलपति प्रो संजीव शर्मा, उपकुलपति प्रो मीता कोटेचा, रजिस्ट्रार प्रो ए राममूर्ति, क्विज स्पर्धा की आयोजक समिति के अध्यक्ष प्रो भारथी कुमार मंगलम, को ऑर्डिनेटर डॉ अभिषेक उपाध्याय एवम डॉ भरतकुमार पढ़ार ने सभी विजेताओ को बधाई एवं उज्ज्वल भविष्यके लिए शुभकामनाएं दी।
जोरा
वार्ता
More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
image