Thursday, Apr 25 2024 | Time 18:22 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


धौलपुर में चंबल नदी के पास चकवा-चकवी के सैंकड़ों जोड़े बने आकर्षण का केन्द्र

भरतपुर 04 जनवरी (वार्ता) तिब्बत और लद्दाख में बर्फबारी के बाद भोजन की तलाश में धौलपुर की चंबल नदी के पास पहुंच कर अपना डेरा जमाने बाले चकवा-चकवी (रूडिसियल डक) पक्षी के करीब चार सौ जोड़े पक्षी प्रेमियों के लिए आकर्षण का केन्द्र बने हुए है।
दूर-दूर से पर्यटक इन्हें देखने के लिए धौलपुर आ रहे हैं। चंबल घड़ियाल के वन रक्षक हरविंदर सिंह ने बताया कि तिब्बत और लद्दाख में बर्फबारी के बाद माइनस डिग्री का तापमान होने पर पक्षियों के भोजन की संभावना खत्म हो जाती हैं इसलिए भोजन की तलाश में पक्षी धौलपुर की चंबल नदी के साथ तालाब शाही और राम सागर बांध आते हैं। भोजन में घास और जलीय पौधों को खाने वाले चकवा-चकवी के लिए चंबल नदी सबसे मुफीद इलाका है। चकवा-चकवी हमेशा जोड़े में नजर आते हैं।
गुप्ता जोरा
वार्ता
image