Thursday, Apr 25 2024 | Time 18:29 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राज्य में पोटाश, बेसमेटल, टंगस्टन, लाइमस्टोन सहित 12 मिनरल्स की नीलामी की तैयारी

जयपुर, 05 जनवरी (वार्ता) राजस्थान में खान विभाग ने 12 मिनरल्स की नीलामी की तैयारी शुरु कर दी है जिसमें पोटाश के 3, बेसमेटल के 6, टंगस्टन का एक और निकल और प्लेटिनियम ग्रुप के दो ब्लॉक्स शामिल है।
खान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि यह ब्लॉक्स हाल ही में जियोलोजिकल सर्वे ऑफ इण्डिया द्वारा राज्य सरकार को सौंपी गई रिपोर्ट के आधार पर तैयार किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट के अनुसार बीकानेर संभाग के साथ ही अब चुरु, सवाई माधोपुर-करौली में पोटाश के भण्डार खोजे गए हैं। उन्होंने बताया कि पोटाश के इन ब्लॉकों को कंपोजिट लाइसेंस के रुप में ऑक्शन किया जाएगा। इसमें संबंधित द्वारा एक्सप्लोरेशन किया जाएगा।
डॉ. अग्रवाल ने निर्देश दिए कि विभाग को ऑक्शन के लिए तैयार ब्लॉक्स और नए ब्लाक्स तैयार कर ऑक्शन करने की कार्यवाही में तेजी लानी होगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में माइनर और मेजर खनिज की खोज, दोहन की विपुल संभावनाएं हैं जिससे प्रदेश में राजस्व बढ़ोतरी के साथ ही नया निवेश और रोजगार के बेहतर अवसर विकसित हो सकते हैं।
डॉ. अग्रवाल ने अधिकारियों को एग्रेसिव रणनीति बनाने के निर्देश दिए ताकि प्रदेश खनिज खोज व खनन में अग्रणी प्रदेश बन सके।
रामसिंह
वार्ता
image