Thursday, Mar 28 2024 | Time 18:11 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


बजरी माफियाओं का एस्कॉर्ट करने वालो सहित छह गिरफ्तार

भरतपुर 05 जनवरी (वार्ता) राजस्थान में भरतपुर की रूपवास थाना क्षेत्र में पुलिस ने लाल पट्टी बाली नम्बर प्लेट लगी एक कार द्वारा एस्कॉर्ट कर चंबल की बजरी से भरे दो ट्रक और एक गाड़ी को जब्त कर आधा दर्ज़न बजरी माफियाओं को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नाकाबंदी के दौरान शक होने पर पुलिस ने गाड़ी रोककर उसमें बैठे दो लोगों से पूछताछ की। उसके बाद पीछे आ रहे बजरी से भरे दोनों ट्रक जब्त कर लिए। घाटोली चौकी इंचार्ज जितेंद्र शर्मा ने बताया की चौकी पर बजरी माफियाओं की रोकथाम के लिए चल रही नाकाबंदी के दौरान यह कार्यवाही की गई।
बताया गया कि बजरी माफियाओं ने पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिये चंबल की बजरी के ऊपर सफ़ेद बजरी बिछा रखी थी। बजरी माफियाओं ने एस्कॉर्ट करने वाली निजी गाड़ी को सरकारी गाड़ी दर्शाने के लिए नम्बर प्लेट पर लाल पट्टी भी लगा रखी थी।
गुप्ता रामसिंह
वार्ता
image