Saturday, Apr 20 2024 | Time 15:10 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


आमजन में टीकाकरण के प्रति जागरूकता के लिए चलाए जाएंगे कोरोना टीकाकरण वाहन

जयपुर, 06 जनवरी (वार्ता) राजस्थान में कोरोना टीकाकरण की गति बढ़ाने और वंचित लोगों में टीकाकरण के प्रति जागरुकता लाने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 'कोविड वैक्सीनेशन वाहन' चलाए जाएंगे।
चिकित्सा विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया ने बताया कि सभी जिलों के लिए 358 वाहनों की स्वीकृति जारी की है। उन्होंने बताया कि बैनर, पंपलेट और माइक की सुविधा से सुसज्जित ये वाहन उन क्षेत्रों में भ्रमण करेंगे जहां टीकाकरण का प्रतिशत कम है या जागरूकता का अभाव है।
श्री गालरिया ने बताया कि वाहन की टीम स्कूल, हॉस्टल, भीड़भाड़ वाले बाजार, हाट व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी घूमकर लोगों को वैक्सीनेशन के महत्व को समझाएगी और इसके फायदे गिनाएगी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के सीएमएचओ जरूरत के अनुसार वैक्सीनेशन वाहन को सम्बंधित क्षेत्रों में भेज सकेंगे व लोगों को जागरुक कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि आमजन को कोरोना टीकाकरण के प्रति जागरूक करने में यह पहल बेहद कारगर साबित होगी। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से बचने में वैक्सीनेशन के दोनों डोज लगना बेहद जरूरी है।
जोरा
वार्ता
image