Friday, Apr 19 2024 | Time 17:02 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


यूरिया की इतनी किल्लत कि एक ट्रक आया तो खाद लेने हजारों किसान पहुंच गए

अलवर 07 जनवरी (वार्ता) राजस्थान के अलवर जिले के नारायणपुर के गढ़ी मामोड़ गांव में शुक्रवार को खाद का ट्रक आया तो यूरिया लेने के लिए हजारों किसानों की भीड़ जुट गई।
एक बोरी यूरिया के लिए लोग ट्रक के पीछे दौड़ते आए। बीच में पुलिस की जिप्सी भी थी, लेकिन वो भी लोगों को नियंत्रित नहीं कर पा रही थी। अलवर में यूरिया की इतनी किल्लत पहली बार देखी गई है। बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच हजारों किसानों का बिना सोशल डिस्टेंस के जुटना चिंता बढ़ाने वाला है। किसानों का कहना है कि कोरोना से बचने के साथ ही फसलों को भी चौपट होने से बचाना जरूरी है।
किसानों का कहना है कि असल में खाद की किल्लत शुरू से है, लेकिन सरकार इस समस्या को कभी गंभीरता से नहीं लेती। खाद वितरण की गाइडलाइन नहीं है। न वितरण का कोई समय है, तभी तो ग्रामीण खाद के ट्रक को देखकर जुट जाते हैं। किसानों का कहना है कि पूरे जिले में यही हाल है। यूरिया नहीं मिलने से संकट बना हुआ है। हर किसान को चिंता है कि खाद नहीं मिली तो खेती हाथ से चली जाएगी। इसके कारण वे घंटों तक लाइन में लगते हैं।
जैन रामसिंह
वार्ता
image