Saturday, Apr 20 2024 | Time 16:06 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


जैसलमेर इन्वेस्टमेंट समिट में तीन हजार करोड़ रुपये का निवेश

जैसलमेर 07 जनवरी वार्ता) राजस्थान के जैसलमेर में जिला प्रशासन, उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र तथा रीको के संयुक्त तत्वाधान में आज आयोजित इन्वेस्टमेंट समिट में करीब तीन हजार करोढ रूपये के निवेश के एमओयू एवं एलओआई हुआ, जिससे 16 हजार रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।
जिला स्तर पर आयोजित समिट इन्वेस्टमेंट सेरेमनी में 1236 करोड़ रुपये का एमओआई एवं 1723 करोड़ रुपये का एलओआई में निवेश हुआ। एमओयू एवं एलओआई सेरेमनी में उद्योग जगत से जुड़े निवेशकताओं ने भारी उत्साह दिखाई।
समिट में विधायक रूपाराम धनदे ने उद्योगपतियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जैसलमेर में पर्यटन, विंड एनर्जी, सौर एनर्जी, स्टोन इण्डस्ट्रीज के साथ ही कृषि उद्योग की विपुल सम्भावनाएं है एवं उनके लिए यह क्षेत्र सबसे सुरक्षित एवं नियोजन के हिसाब से महत्वपूर्ण है। उन्होंने निवेशकर्ताओं से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक उद्योग लगाकर जैसलमेर के विकास के सहभागी बने। उन्होंने कहा कि उनके उद्योगों के विकसित होने से जहां जैसलमेर का चहुंमुखी विकास होगा, वहीं यहां के वाशिंदों को अधिक से अधिक रोजगार मिलेगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में शुरू किया गया इन्वेस्ट राजस्थान एक औद्योगिक क्रान्ति है, जिसके सफल होने से प्रदेश में करोड़ों का निवेश आएगा और हमारा प्रदेश अन्य प्रदेशों से बढ़त हासिल करेगा। इससे न सिर्फ प्रदेश और जिले का चहुंमुखी विकास होगा बल्कि बड़े पैमाने पर रोजगारों का सृजन होगा।
भाटिया रामसिंह
वार्ता
More News
राजस्थान में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में करीब 58 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान

राजस्थान में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में करीब 58 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान

19 Apr 2024 | 10:40 PM

जयपुर, 19 अप्रैल (वार्ता ) राजस्थान में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में प्रदेश की 12 सीटों पर हुए चुनाव में शुक्रवार को लगभग 58 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

see more..
image