Friday, Mar 29 2024 | Time 12:00 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


जैनाचार्य शांति मुनि महाराज का अंतिम संस्कार संपन्न

अजमेर 14 मई (वार्ता) राजस्थान के अजमेर में श्वेतांबर जैन समाज के आचार्य श्री नानेश के शिष्य 77 वर्षीय गणाधिपति शांति मुनि जी महाराज का आज अंतिम संस्कार कर दिया गया जिसमें बड़ी संख्या में अजमेर सहित विभिन्न स्थानों से आए श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
दिवंगत शांति मुनि महाराज साहब की महाप्रयाण यात्रा दोपहर चार बजे सुंदर विलास स्थित तेरहपंथ भवन से प्रारंभ हुई जिसमें जैन समाज के श्रद्धालुओं के अलावा उनके सांसारिक जीवन के परिजन भी उपस्थित रहे। महाप्रयाण यात्रा में भक्तगण नवकार मंत्र का जाप करते गाजेबाजे के साथ चलते रहे। श्वेतांबर जैन समाज की ओर से दिवंगत शांति मुनि महाराज के प्रति बताया गया कि वे सह्रदय, मृदुल व्यवहारी एवं स्पष्ट वक्ता थे। उनके प्रवचन आत्म स्पर्शी हुआ करते थे। आपने कुल 128 पुस्तकें लिखी और प्रकाशित हुई। आपका वर्ष 2022 का चातुर्मास अजमेर में ही होना प्रस्तावित था।
उल्लेखनीय है कि आपका जन्म राजस्थान के चित्तौड़ जिले के ग्राम भदेसर में 19 मई 1945 को हुआ और 16 वर्ष की आयु में 24 फरवरी 1963 को आचार्य नानालाल महाराज के सानिध्य में दीक्षा अंगीकार की। महाराज साहब गत रात देवलोकगमन हो गये थे। जैन समाज ने शांति मुनि के निधन को एक युग का अंत करार दिया है।
अनुराग रामसिंह
वार्ता
More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
image