Friday, Apr 19 2024 | Time 23:57 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


प्रदेश में धौेलपुर सर्वाधिक गर्म, माउंट आबू सबसे ठंडा

माउंट आबू, 15 मई (वार्ता) राजस्थान में चल रही भीषण गर्मी की लहर से रविवार को जनजीवन प्रभावित रहा तथा धौलपुर सहित तीन शहरों में तापमापी का पारा 48 डीग्री सेल्सियस से अधिक रहा।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में करौली सहित नौ शहरों में 47 डीग्री से. से अधिक तापमान रहा वही पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में तापमापी का पारा 38.5 डीग्री सेल्सियस होने से मौसम में गुलाबी बहार बनी रही।
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को धौलपुर में 48.5,श्रीगंगानगर में 483, बीकानेर में 48.2, करौली में 47.9, सांगरीया हनुमानगढ में 47.8, बनस्थली में 47.6, चुरू में 47.5, फलौदी में 47.4, जैसलमेर में 47.4, पिलानी में 47.3, अलवर 47.3, नागौर 47 डिग्री सेल्सियस रहा।
इसी तरह माउंट आबू में अधिकतम तापमान में एक डिग्री की गिरावट आने से तापमापी का पारा 38.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान यथावत रहने से 21 डिग्री सेल्स्यिस पर स्थिर रहा। सवेरे शाम हवा चलने से पर्यटन को आये देशी विदेशी शैलानियों ने आबू की गुलाबी मौसम का लुफ्त उठाया। हालांकि दिन में सूरज की तपिस के चलते लोगों को छाता का सहारा लेते देखा गया।
मौसम विभाग की माने तो राज्य में अगले 24 घण्टों तक भीषण हीटवेव जारी रहेगी। हालांकि सोमवार एवं मंगलवार को पश्चिमी विक्षोभ के असर से राज्य के उत्तरी भागों में आंसिक वादल छाये रहने एवं कहीं कहीं पर हल्का धूल मिश्रित तुफान की संभवना हैं। जिससे तापमान में दो से तीन डीग्री सेल्सियस की गिरावट से उष्ण हवाओं से राहत मिल सकेगी।
अवतार रामसिंह
वार्ता
image