Friday, Apr 19 2024 | Time 13:22 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


भरतपुर जिले में रिश्वत के आरोप में तहसीलदार सहित तीन लोग गिरफ्तार

भरतपुर 19 मई (वार्ता) राजस्थान में भरतपुर जिले के डीग कस्बे में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने पांच हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में तहसीलदार सहित तीन लोगों को आज गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश मीणा ने बताया कि तहसीलदार ने तहसील डीग से सेवानिवृत पटवारी धौला कुआ कामा निवासी मुरारी लाल शर्मा से उनकी संशोधित पेंशन में पेंशन विभाग जयपुर द्वारा किये गये एतराज की पूर्ति करने की एवज में पांच रूपये रिश्वत की मांग की थी।
श्री मीणा ने बताया कि परिवादी ने गुरुवार को डीग के तहसीलदार श्री शाह के कहने पर उनके दलाल कृष्ण कुमार पांच हजार रुपए थमा दिये, कृष्ण ने यह रुपए तहसीली डीग के सहायक प्रशासनिक अधिकारी प्रकाश सिंह जाट को दे दी। इसके बाद श्री सिंह ने यह रुपए अपनी जेब में रख ली लेकिन ट्रेप की भनक लगते ही उन्होंने यह रुपए अपनी टेबल के नीचे छुपा दी ।
बाद में ब्यूरो ने यह रुपए बरामद करके तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गुप्ता जोरा
वार्ता
image