Wednesday, Apr 24 2024 | Time 19:49 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


तंबाकू मुक्त राजस्थान में शिक्षण संस्थाओं को तंबाकू मुक्त बनाने पर होगा काम

जयपुर 06 जून (वार्ता)। राजस्थान तंबाकू मुक्त अलायंस की आज यहां आयोजित बैठक में प्रदेश की राजधानी में बन रहे कोचिंग हब सहित सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों को तंबाकू मुक्त परिसर बनाने में अह्म फैसला लिया गया।
बैठक में राज्य सरकार की एक सौ दिन की तंबाकू मुक्त राजस्थान की दिशा में हो रहे कार्यों पर चर्चा हुई। जिसमें गांव, ब्लॉक, जिला, संभाग मुख्यालयों के साथ राजधानी में प्रदेश को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए क्या काम हो सकते है।
इस पर चर्चा में सामने आया कि प्रतापनगर सहित अन्य इलाकों में बन रहे कोचिंग हब क्षेत्र को तंबाकू मुक्त जोन धोषित कराया जाएगा। जिससे कि यहां आने वाले युवाओं में सकारात्मक संदेश जाए और वे युवा उम्र में ही तंबाकू एवं अन्य धूम्रपान उत्पादों से दूरी बना ले।
रामसिंह
वार्ता
image