राज्य » राजस्थानPosted at: Jun 7 2022 2:32PM भूतपूर्व सैनिकों को तीन वर्ष से पहले मिल सकेगी आवंटित भूमि की खातेदारीजयपुर 07 जून (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भूतपूर्व सैनिकों को आवंटित भूमि के खातेदारी अधिकार के संबंध में राजस्थान उपनिवेशन शर्तें-1955 में संशोधन करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इस संशोधन से उपनिवेशन विभाग द्वारा भूतपूर्व सैनिक श्रेणी के आवंटितों को नियम 13 व 13-क के आवंटियों के समान प्रीमियम राशि के भुगतान के बाद तीन वर्ष से पूर्व खातेदारी अधिकार दिए जा सकेंगे। इस निर्णय से भूतपूर्व सैनिकों को आवंटित भूमि की खातेदारी प्रीमियम राशि के भुगतान पर तीन वर्ष की समयावधि से पूर्व ही मिल सकेगी। इससे खातेदारी अधिकार प्राप्त करने में सुगमता होगी तथा नियमों में भी समरूपता हो सकेगी।जोरावार्ता