राज्य » राजस्थानPosted at: Jun 7 2022 8:30PM बाडमेर जिले में 39 स्थानों पर खुलेंगे पशु शिविर, 7271 पशुओं का हो सकेगा संरक्षणबाड़मेर, 07 जून (वार्ता) राजस्थान के बाडमेर जिले में रामसर, गडरारोड़, गिड़ा एवं कल्याणपुर तहसील क्षेत्रों में अभावग्रस्त गांवों में पशुधन के संरक्षण के लिए 39 स्थानों पर पशुशिविर खोले जाने की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है। जिला कलक्टर (सहायता) लोक बन्धु ने बताया कि इस वर्ष अभावग्रस्त घोषित क्षेत्रों में लघु एवं सीमान्त कृषकों द्वारा अभाव अवधि के दौरान छोडे गये पशुओं के संरक्षण के लिए रामसर, गडरारोड़, गिड़ा एवं कल्याणपुर तहसील क्षेत्रों में कुल 39 स्थानों पर पशु शिविर खोले जाने की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। इन पशु शिविरों में 5393 बड़े एवं 1878 छोटे पशुओं सहित 7271 पशुओं का संरक्षण हो सकेगा। भाटी रामसिंहवार्ता