Saturday, Apr 20 2024 | Time 01:35 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


दो माह में 159 स्थानों पर पकड़ी 23.93 लाख रूपए की विद्युत चोरी

बाड़मेर, 07 जून वार्ता राजस्थान के बाडमेर में विद्युत चोरी के मामलों में डिस्कॉम द्वारा की जा रही कार्यवाही में दो माह में करीब 159 स्थानों पर विद्युत चोरी पकड़ी गई।
डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता बाड़मेर अजय माथुर ने बताया कि साथ ही 258 स्थानों पर विद्युत दुरूपयोग के मामले भी पकड़े गए। इन दोषी उपभोक्ता एवं गैर उपभोक्ताओं के खिलाफ 52.69 लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया हैं। साथ ही जुर्माना राशि जमा नहीं करने वाले करीब 26 जनो के खिलाफ विद्युत चोरी निरोधक थाना बाड़मेर में एफआईआर दर्ज कराई गई हैं।
उन्होंन बताया कि डिस्कॉम के फील्ड अधिकारियों को उपभोक्ता शिकायत निवारण केन्द्र पर दर्ज विद्युत चोरी की शिकायते, हाई वेल्यू उपभोक्ता सहित अन्य स्थानों पर भी सतर्कता जांच की कार्यवाही की गई। इसमें माह अप्रेल एवं मई में 159 स्थानों पर विद्युत चोरी पकड़ 23.93 लाख रूपए की बिजली चोरी पकड़ी गई। वहीं 258 स्थानों पर विद्युत दुरूपयोग के मामले पकड़ कर उनके विरूद्ध 28.79 लाख का जुर्माना राशि लगाई गई।
इस प्रकार माह अप्रेल एवं मई में 417 स्थानों पर सतर्कता जांच की कार्यवाही कर 52.69 लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया।
भाटी रामसिंह
वार्ता
image