Saturday, Apr 20 2024 | Time 17:04 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


लहसुन की खरीद दर बढाने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

बारां, 07 जून (वार्ता) राजस्थान में बारां जिले के सभी तहसील मुख्यालयों पर भारतीय किसान संघ ने मंगलवार को लहसुन पांच हजार रूपए क्विंटल में सरकार द्वारा खरीदे जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
किसान संघ का कहना है कि 2018 में सरकार ने बाजार हस्तक्षेप योजना के तहत 3250 रुपए प्रति क्विंटल में लहसुन की खरीद की थी । वही इस साल सरकार ने जो लहसुन की रेट घोषित की है वह 2957 रुपए प्रति क्विंटल है। जबकि खेती के सारे खर्चे विगत पांच सालों में बढ़ गए हैं। ऐसे में यह किसान के साथ अन्याय है।
जिला अध्यक्ष अमृत छजावा के नेतृत्व में किए गए प्रदर्शन में लहसुन के साथ ही गत खरीफ फसल का आपदा राहत के तहत किसानों को भुगतान करने एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का क्लेम दिए जाने की भी मांग की। गौरतलब है कि गत खरीफ में सोयाबीन, उड़द आदि की फसलों में अतिवृष्टि से काफी खराबा हुआ था। जो कि बीमा क्लेम निर्धारण के मापदंडों में 70 प्रतिशत तक की क्षति होना पाया गया है।
शाह रामसिंह
वार्ता
image