Thursday, Apr 18 2024 | Time 23:49 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


चंद्रकांता मेघवाल आज भी नहीं हुई पुलिस थाने में हाजिर

कोटा 09जून(वार्ता) राजस्थान में बूंदी जिले की केशवरायपाटन विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की विधायक चंद्रकांता मेघवाल आज भी पुलिस के समक्ष प्रस्तुत नहीं हुई।
कोटा में महावीर नगर थाना पुलिस ने छह साल पुराने एक मामले में पूछताछ के लिए विधायक चंद्रकांता मेघवाल और उनके पति नरेंद्र पाल वर्मा को आज दूसरी बार पूछताछ के लिए दोपहर 11 बजे थाने में बुलाया था लेकिन दोनों ही थाने नहीं पहुंचे।
श्रीमती मेघवाल राज्यसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से जयपुर की एक होटल में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए गई हुई है जबकि उनके पति नरेंद्र पाल वर्मा गायब हैं। वह ना तो अपने घर पर है और ना ही उनका सेलफ़ोन काम कर रहा है।
महावीर नगर थाना पुलिस ने पिछले एक सप्ताह में यह दूसरी बारश्रीमती चंद्रकांता मेघवाल एवं पति को पूछताछ के लिए थाने में तलब किया है। इसके पहले उन्हें सात जून को थाने में उपस्थिति देने का नोटिस दिया गया था लेकिन वे उस समय भी अपने पति के साथ थाने नहीं पहुंची थी।
गौरतलब है कि उनके खिलाफ पुलिस में 26 फरवरी 2016 को महावीर नगर थाने में मुकदमा दर्ज किया था जिसमें थाने में उत्पात मचाने,बाधा ड़ालने, मारपीट करने जैसे गैर जमानती धाराओं में मुकदमा दर्ज है। विधायक होने के नाते इस मामले में पहले जांच सीआईडी (सीबी) को सौंपी थी जिसमें प्रारंभिक जांच के बाद इस मामले में भाजपा विधायक और उनके पति को प्रथम दृष्टया दोषी माना है। सीआईडी (सीबी) की रिपोर्ट के बाद ही महावीर नगर थाना पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए थाने में तलब किया गया।
हाडा रामसिंह
वार्ता
More News
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

18 Apr 2024 | 9:43 PM

जयपुर, 18 अप्रैल (वार्ता) वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने गुरुवार को इक्विटी शेयरों की अपनी फ़र्दर पब्लिक ऑफरिंग (एफपीओ) के संबंध में अपना प्रस्ताव खोला जिसमें 18 हजार करोड़ तक के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल है।

see more..
image