Friday, Mar 29 2024 | Time 20:54 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


उपायुक्त दस प्रतिशत नालों की सफाई व्यवस्था को स्वयं देखेंगे

जयपुर, 10 जून (वार्ता) राजस्थान में नगर निगम जयपुर हैरिटेज आयुक्त अवधेष मीना सभी उपायुक्तों को निर्देश दिये कि शहर में चल रहे नालों की सफाई व्यवस्थों को स्वयं देखेंगे।
आयुक्त श्री मीना ने शुक्रवार को निगम के सभागार में निगम द्वारा संचालित नालों की सफाई, शहर की सफाई व्यवस्था, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना एवं विभिन्न स्तर से प्राप्त लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए यह निर्देश दिये है। उन्होंने जोन के सभी अधिशासी अभियंताओं के शहर के सभी नालों की सफाई कार्य शुरू कराने तथा 15 दिन में शत प्रतिशत नालों की सफाई कराने के निर्देश दिये।
उन्होंने वर्षा के दौरान शहर के जिन अंडरपासों में पानी भरता है उसे निकालने के लिए पर्याप्त संसाधन तैयार रखने एवं कच्ची बस्तियों में जलभराव को रोकने के लिए पर्याप्त संख्या में कट्टे तैयार रखने के निर्देश दिये।
रामसिंह
वार्ता
image