Friday, Apr 19 2024 | Time 03:00 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


सोनिया को ईडी नोटिस के विरुद्ध प्रदेश कांग्रेस जयपुर में निकालेगी पैदल मार्च

जयपुर, 11 जून (वार्ता) राजस्थान की राजधानी जयपुर में प्रदेश कांग्रेस राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं पार्टी नेता राहुल गांधी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दिये गये नोटिस के विरूद्ध 13 जून को पैदल मार्च निकालकर ईडी कार्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में यह पैदल मार्च सोमवार को प्रात: दस बजे राजस्थान प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से अम्बेडकर सर्किल स्थित ईडी कार्यालय तक निकाला जायेगा और ईडी कार्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा। पैदल मार्च एवं विरोध प्रदर्शन में राज्य के मुख्यमंत्री राजस्थान अशोक गहलोत, राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य, विधायक, विधायक प्रत्याशी, सांसद, सांसद प्रत्याशी, प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी, निगम/बोर्ड के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष, वर्तमान/निवर्तमान जिलाध्यक्ष, अग्रिम संगठनों के पदाधिकारीगण, विभिन्न विभागों व प्रकोष्ठों के निवर्तमान पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार की नीतियों का विरोध करने पर विपक्ष के नेताओं को केन्द्र सरकार के इशारे पर ईडी, सीबीआई जैसी संवैधानिक संस्थाओं द्वारा नोटिस दिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि श्रीमती सोनिया गांधी एवं श्री राहुल गांधी को ईडी द्वारा नोटिस दिया जाना केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग तथा केन्द्र सरकार की दमनकारी नीतियों का परिचायक है, जिसके विरोध में श्री डोटासरा के नेतृत्व में यह विरोध-प्रदर्शन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि श्री डोटासरा के आह्वान पर प्रदेश के राजधानी दिल्ली की सीमा से लगते हुए जिलों के
हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता 13 जून को शाहजहांपुर बॉर्डर पर भी विरोध प्रदर्शन करेंगे।
जोरा
वार्ता
More News
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

18 Apr 2024 | 9:43 PM

जयपुर, 18 अप्रैल (वार्ता) वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने गुरुवार को इक्विटी शेयरों की अपनी फ़र्दर पब्लिक ऑफरिंग (एफपीओ) के संबंध में अपना प्रस्ताव खोला जिसमें 18 हजार करोड़ तक के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल है।

see more..
image