राज्य » राजस्थानPosted at: Jun 13 2022 6:28PM रेल लाइन बिछाए जाने की मांगश्रीगंगानगर 13 जून (वार्ता) राजस्थान में श्रीगंगानगर जिला संयुक्त रेल संघर्ष समिति ने अनूपगढ़-खाजूवाला- बीकानेर तक नई रेल लाइन बिछाने की मांग को लेकर आज केंद्रीय रेल मंत्री के नाम ज्ञापन दिए गए। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई रेल मंत्रालय एक निश्चित समय अवधि में अनूपगढ़-घडसाना-रावला-खाजूवाला बीकानेर तक रेल लाइन का सर्वे हेतु बजट का शीघ्र आवंटन करे और निश्चित समय में इस कार्य को पूर्ण भी करे। इलाके के लोगों द्वारा स्टेशन अधीक्षकों एवं उपखंड अधिकारियों के माध्यम से यह मांग गई है।सेठी रामसिंहवार्ता