Friday, Apr 19 2024 | Time 14:17 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


परशुरामका ने भारतीय रेलवे की नवाचार नीति पर प्रकाश डाला

अजमेर 15 जून (वार्ता) राजस्थान में उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मंडल मुख्यालय पर आज मंडल रेल प्रबंधक नवीनकुमार परशुरामका ने भारतीय रेलवे की नवाचार नीति पर प्रकाश डाला।
अजमेर मंडल मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत में श्री परशुरामका ने बताया कि रेल मंत्री अश्विनी कुमार वैष्णव ने भारतीय रेलवे नवाचार नीति के तहत " रेलवे स्टार्टअप", "ई-आक्शन " तथा " एक स्टेशन-एक उत्पाद " को लागू किया है। स्टार्टअप 13 जून को लांच किया गया।




उन्होंने बताया कि भारतीय रेलवे की परिचालन दक्षता और सुरक्षा में सुधार के लिए विकसित नवीन तकनीक का लाभ उठाना है। इस योजना के जरिये निदान पाने के लिए 11 समस्याओं की पहचान कर उसे अपलोड किया गया है।
इन समस्याओं के निदान के लिए चयनित को रेलवे 50 फीसदी पूंजी, सुनिश्चित बाजार , रेलवे का समर्थन और 1.5 करोड़ का अनुदान देगी। उन्होंने सक्षम योग्यता धारक को रेलवे के साथ जुड़ने की अपील की , साथ ही रेलवे की नीति के अनुरूप सहयोग का भरोसा दिलाया।
अनुराग रामसिंह
वार्ता
image