Friday, Apr 19 2024 | Time 03:50 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


शेखावत ने सम सेण्ड्यून्स पर योग महोत्सव में हिस्सा लिया

जैसलमेर 21 जून (वार्ता) केंद्रित जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आज जैसलमेर के विश्व विख्यात सम सेण्ड्यून्स पर योग कर योगमहोत्सव में हिस्सा लिया।
इस दौरान बी.एस.एफ, सेना, वायुसेना, के सेकड़ो ट्रपस के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय जन समुदाय भी मौजूद रहे। इसमें सम के धोरो पर बीएसएफ के तत्वावधान में बीएसएफ के 500 जवान, सी आर पी एफ के 30 जवान और 50 वायुवीरों के साथ सीमा जन कल्याण समिति के सदस्यों और आमजन ने संयुक्त रूप से योग किया।
थार का रेगिस्तान, जहां गर्मी के दिनों में पारा 50 डिग्री के पार और सर्दियों में पारा माइनस में चला जाता है, वहां इन जवानों का सम के रेतीले और लहरदार और मखमली धोरों पर योगाभ्यास का अद्भुत नजारा प्रस्तुत किया।
बीएसएफ सेक्टर साऊथ के उपमहानिरीक्षक आनंद सिंह तक्क्षक ने श्री शेखावत का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की और जल शक्ति मंत्री के रुप में उनके कार्यो एवं उपलब्धियों के बारे में सभी को बताया।, इस दौरान पूर्व विधायक छोटू सिंह, पूर्व विधायक सांग सिह, तारातरा मठ के मठाधीश संत प्रताप पूरी महाराज सहित कई जानी मानी हस्तियां एवं अन्य लोग मौजूद थे।
भाटिया रामसिंह
वार्ता
More News
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

18 Apr 2024 | 9:43 PM

जयपुर, 18 अप्रैल (वार्ता) वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने गुरुवार को इक्विटी शेयरों की अपनी फ़र्दर पब्लिक ऑफरिंग (एफपीओ) के संबंध में अपना प्रस्ताव खोला जिसमें 18 हजार करोड़ तक के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल है।

see more..
image