Friday, Apr 19 2024 | Time 19:45 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


बीएसएफ ने योगाभ्यास के जरिए दिया स्वस्थ रहने का संदेश

बाड़मेर 21 जून (वार्ता) राजस्थान के बाड़मेर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 50 वीं वाहिनी और क्षेत्रीय मुख्यालय के संयुक्त तत्वाधान में आज आठवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।
इस दौरान बीएसएफ के अधिकारियो,जवानों एवं उनके परिजनों ने योगाभ्यास करते हुए आमजन को स्वस्थ रहने का संदेश दिया।
सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय मुख्यालय कमांडेंट मुकेश चौहान एवं 50 वी वाहिनी के कमांडेंट युवराज दुबे के साथ विभिन्न अधिकारीगण,जवान एवं उनके परिजन शामिल हुए l
कमांडेंट युवराज दुबे ने कहा कि योग का अभ्यास एक बेहतर इंसान बनने के साथ एक तेज दिमाग , स्वस्थ दिल और एक सुकून भरे शरीर को पाने के तरीकों में से एक है। उन्होंने कहा कि योग के विभिन्न रूपों से हमारे शरीर और मानसिक स्वास्थ्य को अलग-अलग तरीकों से लाभ मिलता है।
रामसिंह
वार्ता
image