Friday, Apr 19 2024 | Time 13:29 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


सीएचए कार्मिकों ने कांग्रेस सरकार पर लगाया दोगलेपन का आरोप

श्रीगंगानगर, 27 जून (वार्ता) राजस्थान की राजधानी जयपुर में पिछले 88 दिनों से निरंतर धरना प्रदर्शन कर रहे कोविड स्वास्थ्य सहायक कर्मचारियो (सीएचए) ने भी प्रदेश सरकार पर दोगलेपन का आरोप लगाते हुए आज ज्ञापन सौंपे।
सीएचए संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक सुखदीप अटवाल ने बताया कि युवाओं के मुद्दे पर राजस्थान सरकार दोहरी नीति अपना रही है। एक तरफ तो हजारों सीएचए कर्मचारियों की 31 मार्च को सेवाएं खत्म कर दीं। यह हजारों युवा बेरोजगार हो गए। वापिस सेवा में लिए जाने की मांग करते हुए जयपुर में 88 दिन से धरना प्रदर्शन चल रहा है, लेकिन सरकार पर कोई असर नहीं हुआ।
श्री सुखवाल प्रदेश की एक तरफ प्रदेश की कांग्रेस सरकार सीएचए कार्मिकों केन्द्र की अग्निपथ योजना का विरोध कर रही है वहीं कांग्रेस सरकार द्वारा सीएचए कर्मचारियों को वापस सेवा में क्यों नहीं लिया जा रहा। लगातार दो वर्ष कोविड-19 के दौरान सीएचए के युवाओं ने अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना वीर के रूप में काम किया।
सेठी रामसिंह
वार्ता
image