Thursday, Mar 28 2024 | Time 17:04 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान में सोमवार को कोरोना के 97 नये मामले सामने आए

जयपुर 27 जून (वार्ता) राजस्थान में कोरोना के सोमवार को 97 नये मामले सामने आने से इसके सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 880 पहुंच गई ।
चिकित्सा विभाग के अनुसार नये मामलों में सर्वाधिक 41 मामले जयपुर में सामने आए जबकि अजमेर में 16, जोधपुर में 12, सिरोही में आठ, उदयपुर में सात, बीकानेर में छह, अलवर, बांसवाड़ा, दौसा, गंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर एवं टोंक में एक-एक नया मामला सामने आया।
नये मामलों के बाद राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर अब तक 12 लाख 88 हजार 54 हो गई। प्रदेश में 75 मरीजों के और स्वस्थ होने से अब तक 12 लाख 77 हजार 611 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। नये मामलों से सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 880 हो गई। इनमें सर्वाधिक 336 सक्रिय मरीज जयपुर जिले में है। जोधपुर में 105, बीकानेर में 100, अजमेर में 74, अलवर में 52, उदयपुर में 48 एवं भीलवाड़ा में 33 तथा अन्य कई जिलों में इससे कम सक्रिय मरीज हैं जबकि आठ जिलों में एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।
प्रदेश में कोरोना से अब तक 9563 लोगों की मौत हो चुकी हैं। राज्य में कोरोना जांच के लिए अब तक एक करोड़ 99 लाख 97 हजार 645 नमूने लिए गए हैं।
जोरा
वार्ता
image