राज्य » राजस्थानPosted at: Jun 28 2022 5:15PM विजिलेंस टीम ने सरकारी दफ्तरों पर मारा छापाश्रीगंगानगर, 28 जून (वार्ता) राजस्थान के श्रीगंगानगर में विजिलेंस की टीम ने आज सुबह सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच की। अचानक पहुंची विजिलेंस की टीम को देख कर सरकारी कार्यालयों के कर्मचारियों में हडक़म्प मच गया। एक-दो कार्यालयों में तो इसे भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) का छापा समझ कर कई कर्मचारी इधर-उधर हो गए। विजिलेंस की टीम ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, जलदाय विभाग, आबकारी विभाग, जिला परिषद, नगर परिषद, विद्युत वितरण निगम और कलेक्ट्रेट सहित कई सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण किया। टीम की ओर से टीम के प्रभारी के. एल. मीणा ने बताया कि जिन कार्यालयों का निरीक्षण किया है, उनके हाजिरी रजिस्टर कब्जे में लेकर उपस्थिति का मिलान किया जा रहा। जो अधिकारी और कर्मचारी अनुपस्थित मिले,उनकी रिपोर्ट राज्य सरकार को दी जाएगी। जयपुर से आई इस टीम में करीब एक दर्जन अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल थे। सेठी रामसिंह वार्ता