राज्य » राजस्थानPosted at: Jun 28 2022 8:08PM ट्रेलर की टक्कर से वृद्ध महिला की मौतअलवर 28 जून (वार्ता) राजस्थान में अलवर सिकंदरा मेगा हाईवे स्थित कोठी नारायणपुर चौकी के समीप ट्रेलर की टक्कर से आज एक बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ईशवाना निवासी काली देवी 55 वर्ष बाढ़ ढिगावाड़ा निवासी अपने भतीजे चन्द्रप्रकाश के घर से मिलकर अपने गांव इशवाना जाने के लिए कोठिनारायनपुर बस स्टैंड के लिए पैदल जा रही थी। इसी दौरान सामने से आ रहे एक ट्रेलर ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर राजगढ़ चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है।जैन रामसिंहवार्ता