Thursday, Mar 28 2024 | Time 21:15 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


विदेश भेजने के नाम पर 22 लाख रुपए की ठगी

भीलवाडा 19 जुलाई (वार्ता) कनाड़ा में नौकरी और अच्छी तनख्वाह के सपने दिखाकर राजस्थान के भीलवाड़ा, राजसमंद एवं चित्तौड़गढ़ जिले तथा मध्यप्रदेश के 27 युवकों से करीब 22 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है।
इस मामले का आरोपी एंबेसी में मेडिकल टेस्ट कराने के नाम पर युवकों को दिल्ली के एक गुरुद्वारे में छोड़कर फरार हो गया। ठगी के शिकार पीड़ित ये युवक मंगलवार को भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे और इस बारे में शिकायत की। पीड़ितों ने शिकायत में बताया कि वे करीब 10 महीने पहले होटल लैंडमार्क में खुद को एमडी बताने वाले श्याम सिंह (44)निवासी गुरुनानक कॉलोनी, बीर बहादुरगढ़, पटियाला, पंजाब हाल गणेश मंदिर के पास, सुखवाल सदन भीलवाड़ा के संपर्क में आए थे। उसने कुछ युवकों को नौकरी लगाने की बात कहते हुए कनाड़ा में डेढ़ लाख रुपए महीने की नौकरी दिलाने का झांसा दिया करीब 14 लोगों को इसके लिए तैयार कर उनसे 80-80 हजार रुपए ले लिए।
आरोपी ने सभी के पासपोर्ट बनवा दिए और तीन महीने बाद पासपोर्ट की पीसीसी भी करवा दी। इसके बाद आरोपी ने कहा कि तीन महीने बाद वह उन्हें विदेश भेज देगा लेकिन उससे पहले दिल्ली में स्थित एंबेसी में मेडिकल कराना होगा। मेडिकल कराने के नाम पर वह गत 16 जून को इन युवकों को दिल्ली बुलाया जहां उन्हें बंगला साहेब गुरुद्वारे में ले गया। वहां उसने कहा कि आज शनिवार है इसलिए सोमवार को मेडिकल हो पाएगा। ऐसा कहकर उसने सभी युवकों से मेडिकल के नाम पर एक-एक हजार रुपए और ले लिए।
इसके बाद आरोपी ने दिल्ली में रहने वाली अपनी बहन के जाने का बहाना बनाकर निकल गया और वापस नहीं आया। इस पर युवकों ने भीलवाड़ा आकर इस बारे में लैंडमार्क होटल में उसके बारे में पता करने पर बताया गया कि वह छह दिन की छुट्टी लेकर गया था जो वापस नहीं लौटा। इसके बाद युवकों को ठगी का अहसास हुआ और प्रतापनगर थाने में रिपोर्ट देने के बाद मंगलवार को पुलिस अधीक्षक से इस बारे में शिकायत की। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
सं जोरा
वार्ता
More News
करीब एक महीने में 314 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध शराब, नकदी एवं अन्य सामग्री जब्त

करीब एक महीने में 314 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध शराब, नकदी एवं अन्य सामग्री जब्त

28 Mar 2024 | 8:58 PM

जयपुर, 25 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में अलग-अलग एनफोर्समेंट एजेंसियों ने गत एक मार्च से अब तक लगभग 314 करोड़ रुपये मूल्य की नशीली दवाओं, शराब, कीमती धातुओं, मुफ्त बांटी जाने वाली वस्तुओं और अवैध नकद राशि सहित अन्य अवैध सामग्री जब्त की गई है।

see more..
image