Friday, Apr 19 2024 | Time 19:28 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


कोटा जिले में कनवास के 7 गांव राजस्व विवाद रहित घोषित

कोटा 30 नवम्बर (वार्ता) राजस्थान में कोटा जिले के कनवास उपखण्ड में सात गांवों को राजस्व वाद से मुक्त किया जा चुका है जिनमें गांव इस्लामनगर, रामनगर, माण्डूहेड़ा, कोटबावड़ी, जुगलपुरा, खेड़ली, काकुनिया गांव शामिल है।
कनवास के उपखंड़ मजिस्ट्रेट (एसडीएम) राजेश डागा ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान शुरू होने से लेकर अब तक कनवास उपखण्ड में सात गांवों इस्लामनगर, रामनगर, माण्डूहेड़ा, कोटबावड़ी, जुगलपुरा, खेड़ली, काकुनिया को राजस्व वाद से मुक्त किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि अब भी ऐसे गांव जिनमें राजस्व वाद की संख्या चार से कम है, उनमें शीघ्र सुनवाई की जा रही है ताकि यह सभी गांव भी राजस्व वाद मुक्त हो सकें।
हाडा रामसिंह
वार्ता
image