Friday, Mar 29 2024 | Time 10:05 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


इंटरलॉकिंग-नॉन इंटरलॉकिंग कार्याे से रेल यातायात प्रभावित

कोटा 01 दिसम्बर (वार्ता) पश्चिमी-मध्य रेलवे के कोटा मंडल में इंटरलॉकिंग-नॉन इंटरलॉकिंग कार्याे के कारण कुछ यात्री गाड़ियों को निरस्त करना पड़ा है जबकि कुछ यात्री गाड़ियां अस्थाई रूप से निरस्त की गई है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रूठियाई-कोटा सेक्शन लाइन के दोहरीकरण के लिये कोटा मंडल के सालपुरा,केसोली एवं छबड़ा गुगोर स्टेशन पर नौ से 12 दिसम्बर तक प्री नान-इंटरलॉकिंग तथा इंटरलाकिंग कार्य किया जाना है जिससे कुछ यात्री गाड़ियां प्रभावित रहेगी। गाड़ी संख्या 19811 कोटा-इटावा आठ से 12 दिसम्बर तक निरस्त रहेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 19812 इटावा-कोटा नौ से 13 दिसम्बर तक निरस्त रहेगी।
सूत्रों ने बताया कि गाड़ी संख्या 11603-11604 कोटा-बीना-कोटा मेमो का नौ से 12 दिसम्बर तक अटरू स्टेशन तक शार्ट टर्मीनेशन एवं शार्ट ओरिजिनेशन रहेगा यानि उक्त मेमो अटरू-बीना-अटरू के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।
सूत्रों ने बताया कि गाड़ी संख्या 14813-14814 जोधपुर-भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस दोनों दिशाओ में वर्तमान कोटा-रुठियाई-बीना-भोपाल मार्ग की जगह कोटादृनागदा-संत हिरदाराम नगर-भोपाल मार्ग होकर नौ से 11 दिसम्बर तक जाएगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 13423 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस आठ दिसम्बर को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान कर वर्तमान मार्ग रूठियाई-कोटा की जगह रूठियाई दृमक्सी -नागदा-कोटा मार्ग होकर जाएगी।
गाड़ी संख्या 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस 10 दिसम्बर को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान कर वर्त्तमान मार्ग कोटा - रूठियाई की जगह कोटा-नागदा-मक्सी- रूठियाई मार्ग होकर जाएगी।
हाडा रामसिंह
वार्ता
More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
image