Wednesday, Apr 24 2024 | Time 21:00 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


विश्व एड्स दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

जयपुर, 01 दिसम्बर (वार्ता) ‘विश्व एड्स दिवस’ के अवसर पर राजस्थान स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी द्वारा आज यहां हरिशचन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
संस्थान के भगवत सिंह मेहता सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मिशन निदेशक एनएचएम सुधीर कुमार शर्मा, अध्यक्षता निदेशक (जनस्वास्थ्य) डॉ. के.एल. मीणा एवं विशिष्ठ अतिथि निदेशक (सीफू) डॉ. आर.पी. डोरिया, तथा निदेशक (एड्स) डॉ. रवि प्रकाश शर्मा सहित विभिन्न महाविद्यालयों में संचालित रेड रिबन क्लब के सदस्यों, सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों इत्यादि ने भाग लिया।
राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मिशन निदेशक एनएचएम सुधीर कुमार शर्मा ने कहा कि समाज में प्रत्येक व्यक्ति को पूरे सम्मान एवं समानता के साथ जीवनयापन करने का अधिकार है फिर चाहे वह एचआईवी.एड्स से संक्रमित व्यक्ति ही क्यों न हो। उन्होंने कहा कि विश्व एड्स दिवस की इस वर्ष की थीम है ‘समानता’’।
उन्होंने एचआईवी.एड्स के साथ जी रहे लोगों के अधिकारों की रक्षा करने तथा समाज की मुख्य धारा से जोड़ने तथा इससे जुड़ी भ्रातियों को मिटाने की आवश्यकता पर बल दिया।
रामसिंह
वार्ता
More News
ट्रेलर और स्कार्पियो टकराने से पांच लोगों की मौत

ट्रेलर और स्कार्पियो टकराने से पांच लोगों की मौत

24 Apr 2024 | 8:27 PM

नागौर 24 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में नागौर जिले के डेगाना क्षेत्र के हरसौर कस्बे में आज ट्रेलर और स्कार्पियो गाड़ी टकरा जाने से तीन बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई तथा छह घायल हो गए।

see more..
image