Saturday, Apr 20 2024 | Time 13:19 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


ख्वाजा के सालाना उर्स के दौरान विशेष रेलगाड़ियों के संचालन पर बैठक

अजमेर 01 नवम्बर (वार्ता) राजस्थान में उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल की ओर से आज यहां ऑफिसर्स क्लब पर अगले वर्ष होने वाले ख्वाजा गरीब नवाज के 811वें सालाना उर्स के दौरान विशेष रेलगाड़ियों के संचालन एवं व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में रेलवे अधिकारियों के साथ अजमेर दरगाह कमेटी एवं अंजुमन कमेटियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता अजमेर में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विवेक रावत ने की।
उर्स संबंधी इस बैठक में तय किया गया कि हर वर्ष की भांति रेलवे उर्स स्पेशल ट्रेन एवं अन्य व्यवस्थाओं का संचालन करेगा।
इसके साथ ही चेन्नई, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, अहमदाबाद, पश्चिम बंगाल, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, आदि राज्यों के प्रमुख शहरों से जायरीनों की सुविधा के लिए विशेष रेलगाड़ी का संचालन करेगा तथा जायरीनों की सुविधा के लिए अजमेर स्टेशन के अलावा मदार एवं दौराई रेलवे स्टेशन पर भी व्यवस्थाएं की जाएगी।
रेलवे दरगाह के बाहर तथा कायड़ विश्राम स्थली पर टिकट बुकिंग केंद्र भी स्थापित करेगा। मेला अधिकारी वाणिज्य प्रबंधक जयप्रकाश को नियुक्त किया गया।
अनुराग रामसिंह
वार्ता
image