Thursday, Mar 28 2024 | Time 14:37 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राठौड़ ने विधायकों के इस्तीफे मामले में उच्च न्यायालय में दायर की याचिका

जयपुर 01 दिसंबर (वार्ता) राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे विधानसभा अध्यक्ष के पास लंबित होने के मामले में आज एक जनहित याचिका दायर की है।
श्री राठौड़ के अनुसार उन्होंने इस मामले को लेकर न्यायालय में एक याचिका लगाई है ताकि इस मामले में स्थिति स्पष्ट हो सके।
श्री राठौड़ ने कहा कि 91 विधायकों का इस्तीफा है, क्या सरकार बहुमत में है, इन सारी बातों से व्यथित होकर मैंने आज संविधान प्रदत अधिकारों का उपयोग करते हुए एक पीआईएल न्यायालय में डाली है ।
उन्होंने कहा कि इस पीआईएल में वह खुद पैरवी करेंगे और न्यायालय का दरवाजा खटखटा कर विधानसभा सभा अध्यक्ष को विधायकों के इस्तीफे स्वीकार करने के लिए निर्देशित करने का
न्यायालय से अनुरोध किया जायेगा। अगर
इस्तीफे स्वीकार नहीं करे तो उसके कारणों को स्षट करे।
उन्होंने कहा कि दो महीने बाद भी
विधायकों के त्यागपत्र स्वीकार नहीं किए गए है। त्याग पत्र देंने वाले मंत्री और विधायक अभी भी संवैधानिक पदों पर बैठे हैं। जिन पर बने रहने का उन्हें कोई अधिकार नहीं बचा है।
उल्लेखनीय है कि गत 25 सितंबर को आयोजित कांग्रेस विधायकों दल की बैठक नहीं हो पाई और प्रदेश में कांग्रेस सरकार समर्थित 91 विधायकों ने कांग्रेस आलाकमान को चुनौती देते हुए अपने स्वैच्छिक त्याग पत्र विधानसभा अध्यक्ष डा सीपी जोशी को सौंपे थे।
जोरा
वार्ता
image