Saturday, Apr 20 2024 | Time 11:18 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


गुर्जरों की मांगों पर सरकार के साथ सहमति बनी

जयपुर 01 दिसंबर (वार्ता ) राजस्थान में एमबीसी वर्ग की मांगों को लेकर गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति और सरकार के बीच चौथे दौर की वार्ता आज सफल रही और इन मांगों पर सरकार के साथ सहमति बन गई है।
गुर्जर नेता एवं राज्य के खेल मंत्री अशोक चांदना के अनुसार चार दिन के मंथन के बाद इसे लेकर चल रही वार्ता सफल रही है। उन्होंने बताया कि वार्ता में एमबीसी वर्ग के लिए ऐतिहासिक फैसले हुए है। गुर्जर प्रतिनिधिमंडल के साथ हुई वार्ता में बैकलॉग और अन्य लगभग सभी मांगों पर सहमति बनी है, एससी, एसटी की तरह एमबीसी वर्ग को भी बैकलॉग का फायदा मिलेगा । उन्होंने इस पर सभी को बधाई दी है।
इसके बाद समिति के विजय बैंसला ने कहा कि हम कांग्रेस नेता राहुल गांधी का राजस्थान में स्वागत करेंगे।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले श्री बैंसला ने चेताया था कि अगर उनकी लंबित मांगों पर कोई विचार नहीं किया गया तो राहुल की भारत जोड़ो यात्रा का राजस्थान में विरोध किया जायेगा।
जोरा
वार्ता
image