राज्य » राजस्थानPosted at: Dec 3 2022 5:18PM राजू ठेहट हत्याकांड में शामिल चार संदिग्धों की हुई पहचानजयपुर 03 दिसंबर (वार्ता) राजस्थान के सीकर में हिस्ट्रीशीटर राजू ठेहट हत्याकांड में शामिल चार संदिग्धों की पहचान कर ली गई है। पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने बताया कि राजू ठेहट हत्याकांड में शामिल पांच संदिग्धों में से चार की पहचान कर ली गई है। श्री मिश्रा ने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के लिए पूरे प्रदेश में नाकाबंदी की गई है। उन्होंने बताया कि सीकर में स्थिति शांतिपूर्ण है और स्थिति पर गंभीरता से नजर रखी जा रही है। इस मामले में जिन चार संदिग्धों की पहचान हुई है उनके नाम अभी उजागर नहीं किये गये है। उल्लेखनीय है कि सीकर के पिपराली रोड़ पर आज सुबह राजू ठेहट की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस दौरान गोली लगने से एक अन्य व्यक्ति की भी मौत हो गई। इसके बाद सीकर में लोगों की भीड़ जमा हो गई और तेजा सेना के आह्वान पर बाजार भी बंद हो गये। शहर में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।जोरावार्ता