राज्य » राजस्थानPosted at: Dec 3 2022 7:04PM युवक ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्यामाउंट आबू 03 दिसम्बर (वार्ता) राजस्थान के पर्यटन स्थल माउंट आबू में आज एक युवक ने फंासी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी। की। थाना अधिकारी किशोर सिंह भाटी के अनुसार बडी ढुंढाई क्षेत्र में रहने वाले भरत मेघवाल 25 वर्ष ने शनिवार को अपने कमरे में लगे हुक में रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद से पंखे के हुक पर रस्सी से लटक रहे भरत को उतारा गया। जिसकी मृत्यु हो चुकी थी। मृतक का शव अस्पताल पहुंचाया गया। अंतय परीक्षण कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर घटना के कारणों की जांच आरंभ कर दी।रामसिंहवार्ता