Friday, Apr 19 2024 | Time 03:49 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


जी-20 शेरपा बैठक, डिनर से पहले होगा पैनल डिस्कशन

उदयपुर 3 दिसंबर (वार्ता) राजस्थान के उदयपुर में जी-20 प्रथम शेरपा सम्मेलन का आगाज चार दिसंबर से होगा।
संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट ने बताया कि लीला पैलेस में सायं डिनर से पहले विभिन्न देशों से आने वाले शेरपा प्रबुद्धजनों से सस्टेनेबल डेवलपमेंट से लेकर विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे। इस दौरान वे विभिन्न क्षेत्रों में ख्याति अर्जित कर चुके व्यक्ति जैसे कलाकार, संगीतकार, शिक्षाविद, पर्यावरणविद, चित्रकारों आदि से रूबरू होंगे और उनसे सस्टेनेबल डेवलपमेंट पर चर्चा करेंगे।
प्राप्त कार्यक्रम अनुसार सर्वप्रथम सायं पांच बजे भारत के जी-20 शेरपा अमिताभ कांत द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया जाएगा। 5.05 बजे स्पेशल एड्रेस (तीन मिनट का प्री-रिकॉर्डेड संदेश) प्रसारित होगा। इसमें यूएनसीटीएडी महासचिव एवं अर्जेंटीना की पूर्व विदेश मंत्री का संदेश प्रसारित होगा। शाम 5.15 बजे से पैनल डिस्कशन शुरू होगा जो 6.25 बजे तक चलेगा।
इस दौरान पूर्व यूएन सहायक महासचिव लक्ष्मी पूरी, इकोनॉमिक एड्वाइज़री काउंसिल सदस्य संजीव सानयाल, सीईओ सीईईडब्ल्यू अनुराभा घोष, इकोनॉमिक पॉलिसी वाइस प्रेसीडेंट शमिका रवि एवं यूएन रेज़िडन्ट कॉर्डिनेटर क्षोमबी शार्प द्वारा प्रबुद्धजनों से चर्चा की जाएगी।
मुख्य रूप से सतत विकास लक्ष्य एवं ससटेनेबाल डेवेलपमेंट पर फोकस रहेगा। क्लॉज़िंग रिमार्क क्षोमबी शार्प यूएन रेज़िडन्ट कॉर्डिनेटर द्वारा दिया जाएगा।
रामसिंह
वार्ता
More News
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

18 Apr 2024 | 9:43 PM

जयपुर, 18 अप्रैल (वार्ता) वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने गुरुवार को इक्विटी शेयरों की अपनी फ़र्दर पब्लिक ऑफरिंग (एफपीओ) के संबंध में अपना प्रस्ताव खोला जिसमें 18 हजार करोड़ तक के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल है।

see more..
image