Tuesday, Apr 23 2024 | Time 17:24 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


पलाडा ने बाल हितैषी पंचायत अभियान जागरूकता रथ को दिखाई हरी झंडी

अजमेर 04 दिसम्बर (वार्ता) राजस्थान में अजमेर की जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा ने बाल हितैषी पंचायत अभियान का आगाज करते हुए भ्रमण के लिए जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
राजस्थान सरकार, पंचायत राज विभाग, यूनीसेफ तथा पीसीसीआरसीएस के संयुक्त तत्वावधान में चलाए जाने वाले बाल हितेषी पंचायत अभियान शुभारंभ मौके पर श्रीमती पलाड़ा ने अभियान दल एवं राजीव गांधी युवा मित्रों के साथ विचार साझा करते हुए कहा कि ग्राम पंचायतों को बाल मित्र ग्राम पंचायत निर्माण पर बच्चों की सहभागिता के लिए पहल करना जरूरी हो गया है जिससे की हिंसा मुक्त बचपन का सपना पूरा किया जा सके।
अभियान के तहत आज जागरूकता रथ को किशनगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों के लिए रवाना किया गया। यह रथ भ्रमण कर पंचायतों में बच्चों की सहभागिता, टीकाकरण, जन पंजीकरण जैसे मुद्दों पर जागरूकता का कार्य करेगा।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के सभी 33 जिलों के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाल दिवस के मौके पर इस अभियान का राज्य स्तरीय आगाज किया था।
अनुराग रामसिंह
वार्ता
image