Friday, Apr 19 2024 | Time 05:58 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


उर्स के समापन के बाद पाक जायरीन का जत्था स्वदेश लौटा

अजमेर 01 फरवरी (वार्ता) राजस्थान में अजमेर में ख्वाजा साहब के 811वें सालाना उर्स के समापन के साथ ही पड़ोसी देश पाकिस्तान से आया 240 जायरीनों का जत्था आज सायं अपने वतन के लिए अजमेर से लौट गया।
अजमेर से पाक जत्था अजमेर-अमृतसर रेलगाड़ी के जरिए यहां से कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना हुआ जो कल दो फरवरी की सुबह अटारी बॉर्डर पहुंचकर अपने देश में प्रवेश कर जाएगा। इससे पहले अजमेर में उनके आवास स्थल से सुरक्षा के बीच उन्हें रोडवेज बसों के जरिए रेलवे स्टेशन लाया गया और यहां से सभी की पुख्ता जांच के बाद उन्हें अजमेर से अमृतसर की ओर जाने वाली ट्रेन में सुरक्षाकर्मियों के साथ रवाना किया गया।
अजमेर स्टेशन पर मीडिया से बातचीत करते हुए पाकिस्तानी जत्थे के सदस्यों ने भारत सरकार, अजमेर प्रशासन व सभी का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने बेहतर व्यवस्थाओं और अच्छे खानपान के लिए भी धन्यवाद किया और दोनों मुल्कों के बेहतरीन संबंधों की बात कहते हुए आने जाने के सिलसिले को हमेशा बनाए रखने की बात की। एक पाकिस्तानी मुसाफिर ने कहा कि अजमेर आना उनकी जिंदगी के लिए हमेशा यादगार सफर रहेगा।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान से 240 जायरीन 25 जनवरी को अजमेर उर्स में शिरकत करने यहां आए थे और आज एक फरवरी की शाम यहां से पुनः लौट गए।
अनुराग रामसिंह
वार्ता
More News
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

18 Apr 2024 | 9:43 PM

जयपुर, 18 अप्रैल (वार्ता) वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने गुरुवार को इक्विटी शेयरों की अपनी फ़र्दर पब्लिक ऑफरिंग (एफपीओ) के संबंध में अपना प्रस्ताव खोला जिसमें 18 हजार करोड़ तक के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल है।

see more..
image