Friday, Mar 29 2024 | Time 10:57 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


प्रतिदिन जल कनेक्शनों की संख्या 31 जनवरी को बढ़कर 8 हजार 343 हुई

जयपुर, 01 फरवरी (वार्ता) राजस्थान में जल जीवन मिशन में प्रतिदिन होने वाले जल कनेक्शनों (एफएचटीसी) की संख्या जनवरी माह के अंतिम दिन आठ हजार 343 तक पहुंच गई जो इस वित्तीय वर्ष में एक दिन की सर्वाधिक है।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. महेश जोशी ने बताया कि 31 जनवरी को एक दिन के सर्वाधिक 766 कनेक्शन जयपुर जिले ने किए हैं, 713 कनेक्शन के साथ डूंगरपुर दूसरे जबकि 545 जल कनेक्शन के साथ भीलवाड़ा तीसरे स्थान पर रहा।
जेजेएम में जनवरी माह में कुल 675 करोड़ रूपए व्यय किए जा चुके हैं। जनवरी माह में एक लाख 60 हजार 389 कनेक्शन हुए हैं और वित्तीय वर्ष 2022-23 में अभी तक 8 लाख 40 हजार जल कनेक्शन हो चुके हैं। जनवरी माह में लक्ष्य के मुकाबले उपलब्धि के आंकडों पर गौर करें तो झालावाड़ जिले ने सर्वाधिक 69 प्रतिशत जल कनेक्शन किए हैं, भीलवाड़ा 68 प्रतिशत के साथ दूसरे, चित्तौड़गढ़ 63 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर है। जैसलमेर जिले में लक्ष्य के मुकाबले सबसे कम जल कनेक्शन हुए।
प्रदेश में अब 33 लाख 45 हजार 131 परिवारों को नल के माध्यम से जल पहुंच रहा है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा अभी तक 39 हजार 521 गांवों के लिए 93.87 लाख जल संबंधों की स्वीकृतियां प्राप्त कर ली गई हैं। कुल स्वीकृत 134 वृहद परियोजनाओं में से 86 वृहद परियोजनाओं के तहत 9234 गांवों में 22.21 लाख जल संबंधों के लिए 10 हजार 835 करोड रूपए के कार्यादेश जारी हो चुके हैं। अन्य पेयजल योजनाओं (ओटीएमपी) में 17,336 गांवों में 41.47 लाख जल संबंधों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। ओटीएमपी में 39.51 लाख जल कनेक्शन के लिए निविदाएं आमंत्रित कर ली गई हैं और इनमें से 28.23 लाख जल संबंधों के कार्यादेश भी जारी कर दिए गए हैं।
श्री जोशी ने जल जीवन मिशन के तहत प्रतिदिन जल कनेक्शन की संख्या 8 हजार से अधिक पहुंचने को विभाग की बड़ी उपलब्धि बताया और इसे लगातार बढ़ाकर तय लक्ष्य हासिल करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि जनवरी के आखिरी दिन की इस उपलब्धि को फरवरी माह में भी बरकरार रखते हुए अधिक से अधिक ग्रामीण घरों को जल कनेक्शनों से जोडें। उन्होंने कनेक्शनों में पिछड़ने वाले जिलों को अपनी गति बढ़ाकर तय लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए।
रामसिंह
वार्ता
More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
image