Wednesday, Apr 17 2024 | Time 00:22 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


अवैध अफीम के साथ पकड़े तस्करों से सांठगांठ के आरोप में थानाधिकारी गिरफ्तार

भरतपुर 25 मार्च (वार्ता) राजस्थान के करौली में अवैध अफीम के साथ पकड़े गए नशे के दो सौदागरों को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार करने की जगह शांतिभंग जैसे मामूली से मामले में कार्यवाही करने के आरोपी सूरौठ थानाधिकारी को दोनों तस्करों के साथ आज गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है।
भरतपुर रेंज आईजी के निर्देश पर हुई इस कार्यवाही में डीएसटी प्रभारी अनूप सिंह और डीएसपी किशोरी लाल ने सूरौठ थाने पहुंच थानाधिकारी शरीफ अली के साथ अफीम तस्कर संजय यादव निवासी बिहार और मानसिंह जाट निवासी कु्म्हेर को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि दोनों अफीम तस्करो को 23 मार्च को दोपहर नाकाबंदी के दौरान थाने के हेड कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश ने अपनी टीम के साथ उस समय धरदबोचा जब वे सोमली गांव में वकील पुजारी को अफीम की सप्लाई देने के लिए जा रहे थे।
पुलिस एक पैकेट में 385 ग्राम अफीम की बरामदगी के साथ गिरफ्तार कर उन्हें पुलिस थाने ले आई लेकिन थानाधिकारी ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज नहीं करने के लिए तस्करों से सांठगांठ कर 50 हजार रुपए में सौदा तय किया। इसके बाद तस्करों ने 30 हजार रुपए नकद और 20 हजार रुपए मोबाइल के जरिए थानाधिकारी को ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। बाद में पुलिस ने दोनों तस्करों को बचाने के लिए जब्त की गई अफीम को छिपा कर उनकी शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तारी दिखाई गई।
मामले की जांच कर रहे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद ने बताया कि जांच के बाद डीएसपी किशोरी लाल ने अफीम तस्करों को बचाने की कोशिश के आरोप में थाना प्रभारी शरीफ अली को तथा अफीम तस्करी के आरोपी संजय यादव और मानसिंह जाट के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है।
गुप्ता रामसिंह
वार्ता
More News
गुप्ता ने मतदान दलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया निरीक्षण

गुप्ता ने मतदान दलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया निरीक्षण

16 Apr 2024 | 10:40 PM

जयपुर, 16 अप्रैल (वार्ता ) राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने जयपुर में इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों के लिए आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रमों का मंगलवार को निरीक्षण किया।

see more..
देश गत दस वर्षों में मोदी के नेतृत्व में आत्मविश्वास के साथ बढ़ा आगे-सीतारमण

देश गत दस वर्षों में मोदी के नेतृत्व में आत्मविश्वास के साथ बढ़ा आगे-सीतारमण

16 Apr 2024 | 10:35 PM

जयपुर, 16 अप्रैल (वार्ता ) केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि देश वर्ष 2014 से पहले आर्थिक उन्नती को लेकर आशाहीन था लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वह पिछले दस सालों में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ा है और निराशा दूर हुई है।

see more..
image