राज्य » राजस्थानPosted at: May 3 2023 10:06PM बीसुका उपाध्यक्ष डा चन्द्रभान 10 मई को अजमेर आएंगेअजमेर 03 मई (वार्ता) राजस्थान में बीस सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष, केबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त डा. चन्द्रभान 10 मई को अजमेर आयेंगे। बीसूका उपाध्यक्ष डा. चन्द्रभान के निजी सहायक हेमंत शर्मा के अनुसार वे 11 बजे अजमेर पहुंचेंगे और जिला कलेक्टर सभागार में बीस सूत्रीय कार्यक्रम एवं फ्लैगशिप योजना की समीक्षा बैठक लेंगे । वे उसी दिन जयपुर लौट जायेंगे।अनुराग रामसिंहवार्ता