Tuesday, Sep 26 2023 | Time 06:01 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


केन्द्र सरकार को भी भाजपा शासित राज्यों में जनकल्याणकारी शिविर लगाने चाहिये:राठौड

अजमेर 04 मई (वार्ता) राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा है कि प्रदेश में अशोक गहलोत की सरकार की तर्ज पर केन्द्र सरकार को भी जनहित में भाजपा शासित प्रदेशों में जनकल्याणकारी शिविरों का आयोजन कर मंहगाई से राहत दिलानी चाहिए।
अजमेर के लोहागल क्षेत्र में मंहगाई राहत शिविर का अवलोकन करने और लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड देने के बाद राठौड़ ने कहा कि इन शिविरों में जनता का उमड़ना इस बात का प्रतीक है कि जनता मंहगाई से त्रस्त है और राहत चाहती है।
मुख्यमंत्री ने जनभावना का आदर करते हुए सरकारी स्तर पर राहत देने की गारंटी दी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत कल पांच तारीख को अजमेर आ रहे है। वे तीन माह में तीसरी बार यहां आ रहे है वे मार्च, अप्रैल में आ चुके है और अब मई में भी अजमेर आ रहे हैं। इससे समझा जा सकता है कि मुख्यमंत्री अजमेर और यहाँ की जनता के प्रति कितना गम्भीर है।
श्री राठौड़ ने पूर्व विधायक डा. राजकुमार जयपाल के निवास पर गहलोत की यात्रा को देखते हुए कांग्रेसजनों की बैठक ली और सभास्थल विजयलक्ष्मी पार्क ज्यादा से ज्यादा आने का आवाहन किया।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री गहलोत कल दोपहर 1.40 पर हैलीकॉप्टर से पुलिस लाईन मैदान पर उतरेंगे तथा महंगाई राहत शिविर में लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड का वितरण कर 3.30 पर जयपुर लौट जायेंगे।
अनुराग रामसिंह
वार्ता
More News
जनगणना एवं परिसीमन की शर्तों को हटाकर शीघ्र लागू करें महिला आरक्षण विधेयक-लांबा

जनगणना एवं परिसीमन की शर्तों को हटाकर शीघ्र लागू करें महिला आरक्षण विधेयक-लांबा

25 Sep 2023 | 11:54 PM

जयपुर, 25 सितम्बर (वार्ता) कांग्रेस वर्किंग कमेटी की सदस्य एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता अल्का लाम्बा ने केन्द्र सरकार से मांग की है कि उसे जनगणना एवं परिसीमन की शर्तों को हटाते हुए अविलम्ब सन् 2011 की जातिगत जनगणना के आंकड़ों के आधार पर अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को सम्मिलित करते हुये महिला आरक्षण विधेयक को लागू करना चाहिए।

see more..
image