Friday, Mar 29 2024 | Time 02:06 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


जोशी ने सोनिया गांधी के बजरंग दल पर प्रतिबंध लगा देने के बयान का किया विरोध

जयपुर, 04 मई (वार्ता) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के
बजरंग दल पर प्रतिबंध लगा देने के बयान का विरोध करते हुए कहा है कि अगर उनमें दम है तो राजस्थान में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगा कर दिखाये।
श्री जोशी भाजपा द्वारा सवाईमाधोपुर में आयोजित जनाक्रोश महासभा को संबोधित कर थे। उन्होंने श्रीमती सोनिया गांधी पर आतंकियों का साथ देने का आरोप लगाते हुए कर्नाटक में उनके द्वारा दिए गए भाषण का जिक्र करते हुए कहा कि श्रीमती सोनिया गांधी कर्नाटक में कहती हैं कि बजरंग दल पर प्रतिबंध लगा देंगे अगर उनमें दम है तो राजस्थान में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगा कर के दिखाए, उन्हे मालूम चलेगा कि हनुमानजी के भक्तों वाले बजरंग दल में कितनी ताकत है। यदि ऐसा किया तो ना सिर्फ राजस्थान वरन संपूर्ण भारतवर्ष से कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा।
श्री जोशी ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस की गहलोत सरकार ने राजस्थान को साढे चार वर्ष में खोखला कर के रख दिया है। कांग्रेस पार्टी जयपुर बम ब्लास्ट जैसे वीभत्स और संगीन अपराध में शामिल अपराधियों को पनाह देती है, बम ब्लास्ट मामले में कांग्रेस सरकार की कमजोर पैरवी के चलते सभी आरोपी बरी हो गए।
उन्होंने कहा कि श्रीमती सोनिया गांधी आतंकवादियों के मरने पर आंसू बहाती है लेकिन जयपुर बम ब्लास्ट में मारे गए लोगों पर उनकी आंखो में आंसू नहीं आए।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पीएफआई जैसे आतंकवादी संगठनों को बढ़ावा देकर हिंदुओं की आस्था से जुड़े त्योहारों रामनवमी, हिंदू नव वर्ष पर प्रतिबंध लगाती है। इससे यह स्पष्ट है कि कांग्रेस हिंदू विरोधी सरकार है जो कि जय श्रीराम के नारे लगाने वाले लोगों पर मुकदमे दर्ज करवाती है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सत्ता में आने से पहले झूंठे वादे करती है। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी मंच से 10 तक की गिनती गिनकर 10 दिन में किसानों का कर्जा माफ करने की बात कहते हैं लेकिन साढे चार साल बीतने के बाद भी किसानों का कर्जा आज तक माफ नहीं हुआ।
जोरा
वार्ता
More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
image