राज्य » राजस्थानPosted at: May 5 2023 7:08PM डंपर के नीचे दबने से महिला की मौतझुंझुनू 05 मई (वार्ता) राजस्थान में झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी कस्बे में डंपर के नीचे दबने से एक महिला की मौत हो गयी। घटनानुसार खंडेला निवासी भंवरलाल सैनी (32) अपनी पत्नी कौशल सैनी (29) के साथ बाइक पर भैरोंघाट से शाकंभरी गेट की तरफ जा रहा था। इस दौरान कैनरा बैंक के पास तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक अनियंत्रित हो गयी और भंवरलाल और कौशल सड़क पर गिर गए। पत्थरों से भरा डंपर का टायर महिला के ऊपर से निकल गया। महिला के सीने के ऊपर का हिस्सा जमीन पर ही चिपक गया। जबकि भंवरलाल के बाएं हाथ के नजदीक से टायर निकला जिससे उसको थोड़ी चोट आई। हादसे के बाद ड्राइवर डंपर लेकर भागने लगा, तो आस-पास के दुकानदारों ने भागकर उसे रोक लिया। दुकानदारों ने ड्राइवर को सुरक्षित बैठा लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लेकर डंपर को सीज कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर महिला का शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।सराफ रामसिंहवार्ता