Saturday, Sep 23 2023 | Time 09:14 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


शामगढ़ एवं गरोठ स्टेशनों पर मिला एक्सप्रेस गाड़ियों का ठहराव

कोटा 05 मई (वार्ता) यात्रियों की सुविधा एवं आमजनता की मांग पर रेल मंत्रालय ने कोटा मंडल होकर जाने वाली एक्सप्रेस गाड़ियों का ठहराव शामगढ़ एवं गरोठ स्टेशनों स्टेशनों पर दिया है।
सूत्रों ने बताया कि दो गाड़ी संख्या 19019.19020 बांद्रा टर्मिनल-हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनल एवं 19037.19038 बांद्रा टर्मिनल-बरौनी-बांद्रा टर्मिनल अवध एक्सप्रेस का गरोठ स्टेशन पर तथा गाड़ी संख्या 20957..20958 इंदौर-नई दिल्ली-इंदौर एक्सप्रेस का शामगढ़ स्टेशन पर 5 मई से 31 अक्टूबर तक दो मिनट का प्रायोगिक ठहराव छह माह तक दिया गया है।
सूत्रों ने बताया कि गाड़ी संख्या 19019 बांद्रा टर्मिनल-हरिद्वार का गरोठ में आगमन समय दोपहर 3 बजे वापसी में गाड़ी संख्या 19020 हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनल सुबह 5.38 बजे और गाड़ी संख्या 19037 बांद्रा टर्मिनल-बरौनी का गरोठ में आगमन समय सुबह 10.29 बजे वापसी में गाड़ी संख्या 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनल अवध एक्सप्रेस का गरोठ में आगमन समय दोपहर 2.03 बजे होगा।
सूत्रों ने बताया कि गाड़ी संख्या 20957 इंदौर-नई दिल्ली का शामगढ़ में आगमन समय रात 8.38 बजे वापसी में गाड़ी संख्या 20958 नई दिल्ली-इंदौर एक्सप्रेस का शामगढ़ में आगमन समय रात 2.03 बजे होगा।
हाडा रामसिंह
वार्ता
More News
जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए स्वराज आधारित आदिवासी जीवनशैली सर्वश्रेष्ठ

जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए स्वराज आधारित आदिवासी जीवनशैली सर्वश्रेष्ठ

22 Sep 2023 | 11:40 PM

बांसवाड़ा 22 सितंबर (वार्ता) राजस्थान के बांसवाड़ा में आयोजित तीन दिवसीय “कृषि एवं आदिवासी स्वराज समागम-2023” का शुक्रवार को समापन हो गया जिसमें जलवायु परिवर्तन के संदर्भ में आदिवासी संस्कृति और चक्रीय जीवनशैली का पुनर्जीवीकरण सहित अन्य गंभीर विषयों पर गहन चिंतन किया गया और इसके बाद निकले निष्कर्षों को एक आग्रह पत्र के रूप में राज्य सरकार को सौंपा गया।

see more..
image