Thursday, Sep 21 2023 | Time 20:40 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


गहलोत का अजमेर दौरा पूरी तरह विफल -देवनानी

अजमेर 06 मई (वार्ता) राजस्थान के पूर्व शिक्षा मंत्री एवं विधायक वासूदेव देवनानी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अजमेर दौरे को पूरी तरह विफल करार देते हुए वे भुलावें में न रहे , इस बार जनता भुलावें में नहीं आयेगी , वे सोने के सिक्के भी बांट दे तो भी कांग्रेस इस बार सत्ता में नहीं आयेगी।
श्री देवनानी ने आज यहां निवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि मंहगाई राहत कैम्प को मजबूरी कैम्प बताते हुए कहा कि कैम्पों के जरिये रजिस्ट्रेशन के नाम पर जनता को गुमराह करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजना का पैसा राज्य सरकार द्वारा जारी नहीं किया जा रहा बल्कि केंद्र की योजनाओं का नाम बदल कर उसे अपने खाते में बताया जा रहा है । एलिवेटेड रोड केंद्र सरकार के की देन है।
श्री देवनानी ने बहनों को भाई द्वारा मोबाइल फोन की भेंट पर भी तंज कसा और कहा बहनों का इतना ध्यान है तो उनकी सुरक्षा और सम्मान की चिंता करनी चाहिए। जोकि प्रदेश में कानून व्यवस्था के साथ चरमराई हुई है।
उन्होंने लोकतंत्र की दुहाई देकर मोदीजी को हरपल कोसने पर भी आपत्ति दर्ज कराई और कहा कि लोकतंत्र तो तब बिगड़ा दिखाई देता है जब अजमेर एडीएम के यहां ज्ञापन की मंजूरी के लिए गये एबीवीपी कार्यकर्ताओं को थाने पर बैठा लिया गया और वे गहलोत से अपनी बात नहीं कह सके।
उन्होंने गहलोत के अजमेर में इतिहास रचने वाले बयान पर भी तंज कसा कि आज अजमेर जिले में कांग्रेस के दो विधायक है जो भी गहलोत के आगमन पर भी नहीं आये । आने वाले समय में ये दो का आंकड़ा समाप्त हो जायेगा और जिले में आठों विधायक भाजपा के चुने जायेंगे।
अनुराग रामसिंह
वार्ता
More News
मोदी रविवार को करेंगे उदयपुर से जयपुर के मध्य संचालित होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना

मोदी रविवार को करेंगे उदयपुर से जयपुर के मध्य संचालित होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना

21 Sep 2023 | 8:16 PM

जयपुर 21 सितम्बर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजस्थान के उदयपुर से जयपुर के मध्य संचालित होने वाली स्वदेशी तकनीक युक्त सेमी हाई स्पीड़ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को 24 सितंबर को नई दिल्ली से रिमोट वीडियों लिंक के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

see more..
राजस्थान में कांग्रेस सरकार केंद्र की लाभकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचने नहीं दे रही-धामी

राजस्थान में कांग्रेस सरकार केंद्र की लाभकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचने नहीं दे रही-धामी

21 Sep 2023 | 7:54 PM

कोटा , 21 सितंबर (वार्ता) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर केंद्र की लाभकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचने नहीं देने का आरोप लगाते हुए दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की परिवर्तन संकल्प यात्रा के प्रति जनता के उत्साह को देखते हुए राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने जा रही है।

see more..
image