Wednesday, Sep 27 2023 | Time 19:39 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


सैनिक हवलदार ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

श्रीगंगानगर 06 मई (वार्ता)।राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में खुइयां थाना क्षेत्र में सेना के एक जवान ने पेड़ से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।
थाना प्रभारी महावीर सिंह राजवी ने बताया कि मृतक जवान की पहचान राजकुमार यादव (41) निवासी मुंडिया खेड़ा थाना लालगंज जिला रायबरेली उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों से सेना की कई टुकड़िया इस इलाके में नियमित अभ्यास के लिए आई हुई हैं। राजकुमार भी अपनी यूनिट के साथ इस इलाके में अभ्यास के लिए आया हुआ था। वह हवलदार के पद पर कार्यरत था। उसकी लाश कर्मसाना गांव की रोही में गुरुवार शुक्रवार की रात्रि 11:30 बजे एक पेड़ पर लटकते हुए मिली है।
घटना की सूचना मिलने पर सेना के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। मेजर बीके शुक्ला द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज की गई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद लाश सेना के सुपुर्द कर दी। जवान के शव को अंत्येष्टि के लिए उसके पैतृक गांव ले जाया जा रहा है।
सेठी रामसिंह
वार्ता
image