Friday, Apr 19 2024 | Time 12:13 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


अपहृत बालिका अजमेर से दस्तयाब, तीन आरोपी गिरफ्तार

हनुमानगढ़ 07 मई (वार्ता)। राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के डबली राठान कस्बे से
अपहृत बालिका को बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफतार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि गत पांच मई की दोपहर करीब 02 बजे डबली राठान कस्बे से एक नाबालिग बालिका को आरोपी सलमान उर्फ मानी अगवा कर डिजायर कार से ले गया, जिसका थाना सदर हनुमानगढ में मुकदमा दर्ज कर तलाश आरंभ की गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्सा राम बोस के निर्देशन में 12 टीमों का गठन कर अलग-अलग क्षेत्रों में टीमों को रवाना किया गया।
तलाश के दौरान शनिवार को 4 बजे अजमेर में ऑटोचालक जाकिर हुसैन निवासी लौहाखान द्वारा दी गई सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी सलमान उर्फ मानी को पकड़ अपहृत बालिका को दस्तयाब किया। बच्ची की दस्तयाबी में ऑटो चालक जाकिर हुसैन के महत्वपूर्ण योगदान के लिए एसपी चुनाराम जाट द्वारा सम्मानित किया गया।
एसएचओ सदर लखवीर सिंह द्वारा अपहृत बालिका को अनुसंधान के बाद बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया। जहां से बालिका परिजनों के सुपुर्द की गई। मामले में मुख्य मुलजिम सलमान उर्फ मानू (23) को आईपीसी की सम्बंधित धाराओं, पोक्सो एक्ट एवं जेजे एक्ट में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इस मामले में मुलजिम सलमान उर्फ मानी की तलाशी में मिले नगद 1,29,370 हजार रूप्ये, दो मोबाईल, आईडी, पहनने के कपडे तथा बीकानेर से अजमेर जाने के लिए स्लीपर बस का टिकट जब्त किये गये। इसके अलावा मुलजिम सलमान उर्फ मानी के सहयोगी मोहम्मद रफी (27) तथा अमन खान (21) निवासी वार्ड नम्बर 19 डबली बास मौलवी को गिरफतार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों को आज न्यायालय ने पेशकर रिमांड पर लिया।
रामसिंह
वार्ता
More News
राजस्थान में प्रथम चरण में दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 114 प्रत्याशी आजमा रहे हैं चुनावी भाग्य

राजस्थान में प्रथम चरण में दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 114 प्रत्याशी आजमा रहे हैं चुनावी भाग्य

18 Apr 2024 | 11:44 PM

जयपुर 18 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को हो रहे चुनाव में दो केंद्रीय मंत्री, दो सांसद, तीन पूर्व सांसद, राज्य के आधा दर्जन पूर्व मंत्री और तीन पूर्व विधायक सहित 114 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना चुनावी भाग्य आजमा रहे हैं।

see more..
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

18 Apr 2024 | 9:43 PM

जयपुर, 18 अप्रैल (वार्ता) वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने गुरुवार को इक्विटी शेयरों की अपनी फ़र्दर पब्लिक ऑफरिंग (एफपीओ) के संबंध में अपना प्रस्ताव खोला जिसमें 18 हजार करोड़ तक के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल है।

see more..
image